Abhi Bharat

सीवान : गोरेयाकोठी में दो माह से पुल ध्वस्त, नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य, चार गांवों का संपर्क टूटा

सीवान || जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत भवन के पास बना पुल ध्वस्त होने के बाद चार गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. दो माह पूर्व विभागीय निर्देश पर ठेकेदार ने पुल को तो तोड़ दिया, लेकिन नए पुल का कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ.

करीब आठ माह पहले पुल में दरार आने के बाद विभागीय अधिकारियों ने केवल बालू की बोरियों से पानी रोकने का अस्थायी समाधान किया था. इसके बाद दो माह पहले पुल ध्वस्त कर दिया गया और ग्रामीणों से कहा गया कि 10 दिनों में नए पुल का काम शुरू होगा. लेकिन, हकीकत यह है कि आज दो महीने बीत चुके हैं, फिर भी न तो निर्माण कार्य शुरू हुआ और न ही कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया गया.

बता दें कि इस पुल के बंद होने से मुहम्मदपुर, काला डुमरा, कॉपियां हाथा सहित चार गांवों का संपर्क टूट गया है. छात्रों को रोजाना 8 से 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी दिक्कत आ रही है. रोज़मर्रा का आवागमन और सामान ढोना भी कठिन हो गया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply