Abhi Bharat

सीवान : निजी अस्पतालों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, मैरवा के लक्ष्मीनाथ सेवा सदन हॉस्पिटल में हुई बड़ी जांच

सीवान || जिले के मैरवा प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने शनिवार को अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी जांच कार्रवाई की. इसी क्रम में मैरवा स्थित लक्ष्मीनाथ सेवा सदन हॉस्पिटल में स्क्यूटिव मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में औचक जांच की गई, जिससे इलाके के निजी अस्पतालों और जांच घरों में हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार, जांच शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर की गई. जांच के दौरान कई वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे और अस्पताल के दस्तावेज, पंजीकरण, चिकित्सकीय सुविधाओं तथा नियमों के अनुपालन की गहनता से पड़ताल की गई.
स्क्यूटिव मजिस्ट्रेट ने जांच के दौरान स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही, नियमों की अनदेखी और अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई के बाद मैरवा क्षेत्र के निजी अस्पतालों और जांच घरों में दहशत का माहौल देखा गया. वहीं अधिकारियों ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अन्य अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की भी जांच की जाएगी, ताकि आम लोगों को सुरक्षित और मानक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply