Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर प्रशासन सख्त

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित बड़हरिया बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर सोमवार से विधिसम्मत कार्रवाई शुरू की जाएगी.

शुक्रवार की शाम बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित संयुक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला और थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर हाल में अतिक्रमण हटाने के आदेशों का पालन कराया जाएगा. बैठक में बिजली विभाग के जेई भी मौजूद रहे. बैठक में बड़हरिया को जाम से मुक्ति दिलाने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने पर विस्तृत चर्चा हुई. थाना चौक, जामो चौक सहित मुख्य बाजार क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े बिजली खंभों को स्थानांतरित करने के लिए बिजली विभाग के जेई को स्थल चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण अभियान के बाद भी जो दुकानदार दोबारा सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बाजार के चौक-चौराहों पर अनियंत्रित रूप से ई-रिक्शा खड़े करने वाले चालकों, सड़क किनारे मनमाने ढंग से बाइक खड़ी करने वाले वाहन चालकों एव सड़क के किनारे स्थाई रूप से ठेला लगाकर दूकान चलाने व दुकान के आगे ठेला लगवाने वाले दुकानदारों पर भी पुलिस बल की मदद से अभियान चलाकर चालान काटा जाएगा.

वहीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए बताया कि जामो चौक पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वन-वे व्यवस्था शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है. अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को सूचित किया जाएगा. इसके बाद सोमवार से सड़क पर दुकान निकालकर संचालन करने वाले दुकानदारों, अनियंत्रित ढंग से सड़क किनारे सवारी उतारने-चढ़ाने वालों ई-रिक्शा और सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से बाइक खड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर बड़हरिया बाजार को जाम मुक्त और सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply