सीवान : बड़हरिया में दुर्गा पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को प्रशासन की ओर से भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ आनंद ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, अर्धसैनिक बल एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

फ्लैग मार्च बड़हरिया जामो चौक से शुरू होकर थाना चौक, पुरानी बाजार, यमुना गढ़ देवी मंदिर, हरदोबरा होते हुए शिवधारी मोड़ तक निकाला गया. रास्ते में लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों ने संवाद स्थापित करते हुए शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि दुर्गा पूजा में किसी भी प्रकार का खलल डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि पूजा पंडालों के पास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और पुलिस बल की तैनाती चौबीसों घंटे की जाएगी. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाह या उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों ने प्रशासनिक पहल का स्वागत किया और भरोसा जताया कि इस बार दुर्गा पूजा पूरी तरह से शांति व सौहार्द के साथ संपन्न होगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.