Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया थाना परिसर में एसपी पूरन झा ने किया जन-संवाद, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी ने आम लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया.

जन संवाद को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बड़हरिया थाना क्षेत्र जिला के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल है. फिलहाल बसंत पंचमी से पर्व-त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है और आगे शबे-बरात सहित कई अन्य त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में आमजन और पुलिस प्रशासन के आपसी सहयोग से सभी पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्राथमिकता है. कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र साह ने बड़हरिया में जाम की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनिल कुमार गिरि ने मुख्य बाजार के भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगे ट्रांसफार्मर को अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग उठाई. भाजपा नेता सुनील चंद्रवंशी ने वर्ष 2023 में दुकानदार पर चली गोली कांड के विरोध में हुए शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के दौरान दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की मांग रखी. वहीं जिला पार्षद पति सोनू सेराज ने पासपोर्ट सत्यापन के दौरान आने वाली समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया. हालांकि जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र में बढ़ते अपराध, अवैध शराब कारोबार, स्मैक व नशीले पदार्थों की बिक्री जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई ठोस संवाद नहीं हो सका. इसको लेकर कुछ लोगों के बीच यह चर्चा रही कि यह कार्यक्रम जन संवाद कम और व्यक्तिगत समस्याओं तक सीमित संवाद बनकर रह गया.
इस पर पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि 26 जनवरी के बाद संबंधित लोग अपने-अपने सटीक प्रमाण के साथ कार्यालय में मिलें. जांच के उपरांत निर्दोष पाए जाने वाले लोगों के नाम प्राथमिकी से हटाए जाएंगे.

जन संवाद कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचल अधिकारी सरफराज अहमद, आरएएफ की कमांडेंट तूलिका सिन्हा सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं महंत भगवान दास, हरजीत मांझी, मुखिया संजय प्रसाद, वार्ड पार्षद इरशाद अहमद, रिंकू तिवारी, दाऊद खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply