Abhi Bharat

सीवान : भाई की गोली लगने से हुई मौत की सूचना पर मायके जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की महिला बुधवार को अपने भाई को गोली लगने पर मौत होने की सूचना सुनकर महराजगंज देखने जा रही थी कि सड़क दुर्घटना में उसकी भी मौत हो गई. वहीं मौत की खबर सुनते ही रानीपुर गांव से लेकर महाराजगंज के वार्ड नंबर एक तक में कोहराम मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रानीपुर के अरविंद यादव की 40 वर्षीय पत्नी मिन्ता देवी बताई जाती है. सुबह करीब 8:00 बजे महाराजगंज में अपने भाई की गोली लगने की सूचना सुनकर मायके जा रही बहन की तरवारा-जगदीशपुर मार्ग में सलारगंज के करीब सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला अपने भाई को देखने महाराजगंज जा रही थी, सलारगंज के करीब जैसे ही टेंपो पर से उतरी तब तक विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर हीं मिन्ता देवी की मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद तरवारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव रानीपुर गांव पहुंचा रानीपुर गांव में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि मृतका का पति अरविंद यादव बाहर रह कर मजदूरी का काम करता है. उसकी दो बेटे और एक बेटी है एक पुत्र विनोद कुमार 18 वर्ष का है, वहीं पुत्री लखी कुमारी 16 वर्ष की है, जबकि तीसरा पुत्र नाबालिक है. मृतक के परिवार की दैनिक स्थिति बहुत खराब है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply