Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया थाना के सामने लगे जप्त वाहन बने अतिक्रमण का विषय, लोगों में चर्चा तेज

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जहां सड़क किनारे छोटे-मोटे दुकानदारों और ठेला-खोमचा वालों को हटाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, वहीं बड़हरिया थाना के ठीक सामने वर्षों से सड़क किनारे खड़े पुलिस द्वारा जप्त किए गए वाहनों को अब तक नहीं हटाए जाने को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों की तो सफाई कर दी गई, लेकिन बड़हरिया थाना के ठीक सामने सड़क के दोनों किनारों पर खड़े जप्त वाहन भी सड़क अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं. इसके बावजूद उन वाहनों को हटाने की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है, जिससे आम लोगों में असंतोष देखा जा रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि थाना के सामने खड़े जप्त वाहनों के कारण सड़क संकरी हो गई है और आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि थाना परिसर के सामने खड़े वाहन विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा जप्त किए गए हैं. कई मामलों में कोर्ट से आदेश प्राप्त होना बाकी है, आदेश मिलते हीं जप्त वाहनों को नियमानुसार हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा. प्रशासन का उद्देश्य किसी के साथ भेदभाव करना नहीं है, बल्कि कानून के दायरे में रहकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष के बयान के बाद भी स्थानीय लोगों की मांग है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत थाना के सामने से भी जप्त वाहनों को हटाकर सड़क को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि बाजार में आवागमन सुचारू हो सके. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply