Abhi Bharat

सीवान : सराय पुलिस को बड़ी सफलता, आग्नेयास्त्र के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

सीवान || जिले के सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम बड़कागांव चंवर से अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को सराय पुलिस की गश्ती टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

मामले में सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि पुलिसबल गश्ती पर थी, तभी दो युवक दिखे. संदेह होने पर गश्ती पुलिस दल ने पूछताछ करने लगी. पुलिस द्वारा शारीरिक तलाशी मे उनके पास से एक पिस्टल और तीन गोली व तीन मोबाइल बरामद की गई है. जिसके बाद पुलिस द्वारा गवाहो की मौजूदगी में पंचनामा बनवा कर आगे की कार्रवाई हेतु दोनों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ जारी हैं.

गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र भरतपुरा निवासी श्रावण तिवारी व अभिनन्दन तिवारी के रूप में हुई है. वहीं दोनों की निशानदेही पर और कार्रवाई भी करने को पुलिस टीम बना कर छापमारी में जुट गई है. बता दें कि चुनाव को लेकर पुलिस इधर सजग भी है. जिसको लेकर अफराधियों की धर पकड़ भी तेज कर दी गई है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply