सीवान : लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने किया बड़हरिया आरटीपीएस केंद्र का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
सीवान || बड़हरिया आरटीपीएस केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता इश्तियाक अली अंसारी ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सेवाओं, कर्मियों की उपस्थिति तथा कार्य निष्पादन की विस्तृत समीक्षा की.
अपर समाहर्ता अंसारी ने आरटीपीएस कर्मियों के कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि आम जनता को समय पर सेवा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी कर्मियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को सेवा वितरण में और सुधार लाने तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का भी निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, आईटी मैनेजर सिवान, कार्यपालक सहायक अकिबुल हक, विकास कुमार, ओमकेष कुमार, नूर अफसा अंसारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.(बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.