सीवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी जोरों पर, बुधवार को बड़कागांव में करेंगे चुनावी सभा

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड के बड़कागांव में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है.

बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव के एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन मे सभा को सम्बोधन करने बुधवार को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़कागांव में चुनावी सभा करेंगे. जिसकी तैयारी को लेकर हैलिपेड व सभा स्थान पर मंच व बैरिकेडिंग को मजदूरों द्वारा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अजय कुमार, सराय थानाध्यक्ष विकास कुमार बिट्टू, मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ता, एसपीजी की टीम सभा स्थल पहुंची और तैयारी कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर जदयू नेता नागेंद्र सिंह पटेल, प्रमोद पटेल, निकेश चंद्र तिवारी व प्रभुनाथ महतो आदि मौजूद रहें. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).