सीवान : बड़हरिया में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान || दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार को बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ आनंद और थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने संयुक्त रूप से की.

बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारियों, लाइसेंसधारियों और क्षेत्र के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी तथा जुलूस निकालने का समय और मार्ग पूर्व निर्धारित रहेगा तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग निर्धारित समय सीमा तक हीं करना होगा. एसडीपीओ ने पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ तालमेल बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. साथ हीं निर्देश दिया कि विवादित स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि पूजा पंडालों और जुलूस मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
बैठक के दौरान पूजा समितियों ने प्रशासन से पंडालों के आसपास साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति में बाधा न होने, मुख्य मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बैरिकेडिंग की मांग की. साथ ही समितियों ने कहा कि प्रशासन सहयोगी की भूमिका निभाए तो पर्व और भी शांतिपूर्ण व भव्य रूप से संपन्न होगा. वहीं बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

मौके पर अपर थानाअध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी, एसआई नेसार अहमद खां, एसआई विपिन कुमार, सरपंच झगरु यादव, रिंकू तिवारी, भाजपा नेता सुनील कुमार चंद्रवंशी, गुड्डू सोनी, शक्ति सिन्हा, मनोज सिंह, राजबल्लम पर्वत, विजय गुप्ता, विनोद कुशवाहा, रहमुद्दीन खान, राजकिशोर साह, कामरेड कमालुद्दीन, लक्की बाबू, दाऊद खान, महताब खान, महममद फैसल व राजू गुप्ता सहित दोनो समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.