सीवान : नाबालिक छात्रा के अपहरण व दुष्कर्म मामले के एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चर्चित नाबालिक छात्रा के अपहरण और तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस के लगातार दबाव और सघन छापेमारी के बीच मामले में नामजद एक आरोपी ने शुक्रवार को सीवान व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जायेगा. सभी को जल्द गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा. वहीं परिजनों ने आरोपी के सरेंडर पर संतोष जताते हुए बाकी फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें कि पिछले महीने 14 अगस्त को बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव की नाबालिग छात्रा का स्कूल जाते समय रास्ते में अपहरण कर कुछ युवकों ने उसके साथ बड़हरिया में किसी जगह तीन दिन तक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाना में 19 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया था, तब से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी. सरेंडर करने वाला आरोपी ज्ञानी मोड निवासी बुधन पासी का पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).