Abhi Bharat

सीवान : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के छठे दिन डीएम ने जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी

सीवान || राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिले में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में छठे दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान को और गति दी गई. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

इस दौरान विशेष अभियान के तहत वाहन परमिट एवं वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) की सघन जांच की जा रही है. यह जांच मोटर यान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं सभी चलंत दस्ता सिपाहियों के द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी. जिला परिवहन कार्यालय, सीवान की ओर से पूरे माह विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी रोचक एवं सरल तरीके से दी जा रही है.

इस संबंध में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने विशेष रूप से युवा वाहन चालकों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मामलों में युवाओं की लापरवाही सामने आ रही है. डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का सख़्ती से पालन सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों का जीवन सुरक्षित रह सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी लगातार यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता अभियान जारी रहेगा. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply