सीवान : बड़हरिया में आईटी व कार्यपालक सहायक आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के आईटी एवं कार्यपालक सहायक अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार छः अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जा रहे हैं.
बता दें कि आईटी एवं कार्यपालक सहायकों के 3 और 4 अक्टूबर तक अवकाश पर रहने से पहले हीं कार्यालय का कामकाज बाधित था. इस बीच सरकार द्वारा उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, जिसको लेकर अब छः अक्टूबर से सभी आईटी और कार्यपालक सहायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है.

कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में सेवा स्थायीकरण, समान कार्य के बदले समान वेतन, नियमित वेतन भुगतान एवं कार्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल है. आंदोलनकारी सहायकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं करती, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों की हड़ताल से प्रखंड कार्यालय में सरकारी योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन कार्य, पेंशन, छात्रवृत्ति, मनरेगा भुगतान जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).