Abhi Bharat

सीवान : रेलवे स्टेशन पर पर्व-त्योहार पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ ने किया फ्लैग मार्च

सीवान || रेलवे स्टेशन पर दशहरा, दीपावली एवं छठ महापर्व की दृष्टिगत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए यात्री सामानों की सुरक्षा एवं रेलवे स्टेशन पर रेल संपत्ति सुरक्षा एवं निगरानी को और सफल एवं मजबूत बनाने के उद्देश्य से मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के बेहतर अनुपालन में रेलवे सुरक्षा बल तथा रेल थाना सीवान द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल, फ्लैग मार्च एवं गश्त किया गया.

इस दौरान मॉक ड्रिल के अभ्यास के तहत एक संदिग्ध कॉल प्राप्त होने पर कि “प्लेटफार्म संख्या एक पर एक्सीलेटर के पास एक लावारिस पिट्ठू बैग पड़ा है, जिसमें बम होने की सूचना है,” उपरोक्त पुलिस/सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे एरिया को कॉर्डन पार्टी द्वारा घेर लिया गया तथा सिटी बजाते हुए सभी यात्रियों को संदिग्ध वस्तु के स्थल से काफी दूर तक हटाया गया. कार्रवाई की दूसरी कड़ी में बम निरोधक दस्ता द्वारा उक्त बैग को मेटल डिटेक्टर एवं संबंधित उपकरण के माध्यम से चेक किया गया. बम जैसा कोई पदार्थ नहीं मिला. बारीकी से जांच के उपरांत कोई भी विध्वंसक पदार्थ नहीं पाए जाने पर सभी यात्रियों को इसके बारे में घोषणा कर उन्हें स्टेशन परिसर में सामान्य रूप से बैठ कर अपनी आने वाली गाड़ी का इंतजार करने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया.

इसके अतिरिक्त स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1, 2 एवं 3 सर्कुलेटिंग एरिया एवं अन्य चिन्हित स्थलों पर दोनों बल द्वारा संयुक्त रूप से गश्त एवं निगरानी की गई. यात्रियों के सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों को किसी भी प्रकार की यात्रा के दौरान समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर डायल कर रेल प्रशासन से सहायता प्राप्त करने के बारे में उन्हें जागरूक किया गया तथा उन्हें इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि यदि कोई यात्रा के दौरान आपको समान या व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में दिखाई देता है, तो आप इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से ऑन ड्यूटी रेल कर्मी या पुलिस को दें. आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्हें आज के इस अभ्यास के साथ पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया कि रेल प्रशासन आपकी सुरक्षित, सुखद एवं बेहतर यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.