सीवान : महाराजगंज में व्यवसाई से लूट और चाकूबाजी के विरोध में सड़क जाम, व्यवसायियों का प्रदर्शन

सीवान || जिले के महाराजगंज अनुमंडल में व्यवसाई से हुई लूट और चाकूबाजी की घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्साए व्यवसायियों ने सड़क जाम कर दुकानों को बंद रखा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की.
गौरतलब है कि दो दिन पहले सरैया निवासी जेनरल स्टोर संचालक मुन्ना सिंह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफ़राद मोड़ के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. अपराधियों ने मुन्ना सिंह से करीब 30 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

घायल व्यापारी को पहले सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पटना रेफर कर दिया गया. फिलहाल, मुन्ना सिंह का इलाज पटना में चल रहा है. इस घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में गहरा आक्रोश है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यवसायी संघ बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).