सीवान : बड़हरिया में नपं ईओ ने किया मुख्य बाजार का निरीक्षण, स्वच्छता व अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश
सीवान || बड़हरिया नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना चौक, गोपालगंज मोड़, जामो रोड, तरवारा रोड के हॉस्पिटल मोड़ सहित प्रमुख बाजार क्षेत्रों का भ्रमण कर दुकानदारों, होटल संचालकों एवं ठेला-खोमचा वालों को बाजार को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने सभी दुकानदारों, विशेषकर होटल संचालकों से अपील की कि वे अपनी-अपनी दुकानों के आगे अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें और दुकान से निकलने वाले कचरे को उसी में डालें. उन्होंने बताया कि इससे नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को सुबह के समय ट्रैक्टर के माध्यम से कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप करने में सुविधा होगी और बाजार की स्वच्छता बनी रहेगी. सुश्री प्रेमशिला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद भी कुछ दुकानदार पुनः सड़क तक दुकान बढ़ाकर लगा रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है. साथ हीं बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक और बाइक सवार अनियंत्रित ढंग से सड़क किनारे वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुकानदार, ई-रिक्शा चालक एवं बाइक सवार नगर पंचायत के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 जनवरी की स्थानीय प्रशासन की बैठक के बाद 3 जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत सड़क की ओर दुकान बढ़ाकर लगाने वाले दुकानदारों, सड़क किनारे अन्यत्र अव्यवस्थित रूप से खड़े ई-रिक्शा तथा दुकानों के सामने बाइक खड़ी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला जाएगा. नगर पंचायत प्रशासन ने सभी व्यवसायियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बड़हरिया बनाने में सहयोग करें, ताकि बाजार क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी सुचारु रूप से संचालित हो सके. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).