सीवान : बड़हरिया में 31 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर व शराबी गिरफ्तार, सभी जेल भेजे गए
सीवान || बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। अभियान में 31 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ शराब कारोबारी एवं शराब के नशे में धुत व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने पुराने मामले में फरार चल रहे नरहरपुर गांव निवासी हीरा शाह के पुत्र धर्मनाथ शाह को भी धर दबोचा. वहीं शराब के नशे में गिरधरपुर निवासी राजकुमार राम के पुत्र राजेश राम एवं बुद्धू राम के पुत्र राजकुमार राम को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस छापामारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई अमित कुमार शर्मा एवं एसआई संतोष कुमार सहित पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल रहें.
वहीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि शराब कारोबार और नशाखोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर अवैध शराब का धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).