Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

सीवान || दरौंदा में विधान सभा चुनाव को लेकर शांति, सौहार्द व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व बीडीओ शिम्पी कुमारी ने किया.

इस दौरान दरौंदा गांव से पश्चिमी हडसर स्कूल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल, सशस्त्र जवान एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मार्च के माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. प्रत्येक मतदाता को इसमें शांति, निष्पक्षता एवं भाईचारे के साथ भाग लेना चाहिए. सीओ वेद प्रकाश नारायण ने कहा कि चुनाव का माहौल चल रहा है किसी भी अफवाह या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

वहीं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने लोगों से अपील कि वे भयमुक्त होकर मतदान कर एक जागरूक नागरिक का परिचय देंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी या समर्थक द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही थानाक्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग व निगरानी जारी रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. मार्च के दौरान पुलिस बल ने नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति, सद्भाव व सहयोग बनाये रखने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply