Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च

सीवान || बड़हरिया में विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को बड़हरिया थाना चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद तथा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

फ्लैग मार्च बड़हरिया मुख्य बाजार, जामो चौक, हॉस्पिटल, मुर्गियां टोला, प्रखंड कार्यालय होतेे हुए थाना चौक, पुरानी बाजार से थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह समेत कई संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा. फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान शामिल रहे. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदाताओं में सुरक्षा का विश्वास पैदा करने के लिए लगातार गश्ती और निगरानी की जा रही है.

वहीं एसडीपीओ अजय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने लोगों से अपील की कि वे चुनाव में निर्भय होकर मतदान करें और किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. मौके पर एसआई निशार अहमद खान, विदया शंकर सिंह, एएसआई कौसर अलम सहित अन्य पुलिस अधिकारी व अर्ध सैनिक बल के जवान शामिल रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply