Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में निवर्तमान प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) सूरज कुमार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, वहीं नव–आगंतुक बीपीआरओ रचित अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया गण एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा नव आगंतुक बीपीआरओ रचित अग्रवाल को शॉल और माला पहनाकर स्वागत के साथ हुई. इसके बाद निवर्तमान बीपीआरओ सूरज कुमार को अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह में कलाकारों द्वारा विदाई एवं स्वागत से जुड़े गीतों की प्रस्तुति ने पूरे सभागार में मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित किया. गीतों पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई. निवर्तमान बीपीआरओ सूरज कुमार ने वर्ष 2021 में बड़हरिया प्रखंड में योगदान दिया था. अपने कार्यकाल में उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब उनका स्थानांतरण छपरा जिला के एकमा प्रखंड में पंचायती राज पदाधिकारी के रूप में किया गया है. वहीं नवआगंतुक बीपीआरओ रचित अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरिया के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की शिकायत का अवसर नहीं दिया जाएगा.

मौके पर अंचल अधिकारी सरफराज अहमद, पीओ राजेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी सौरभ कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, संजय प्रसाद, नंद जी सिंह, राजीव कुमार सिंह, बबुआ जी, प्रदीप कुमार सिंह, जयराम कुमार, राम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।वहीं कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक, नागेंद्र मांझी, रंजन कुमार सहित अन्य कर्मी एवं कई मुखियागण भी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.