Abhi Bharat

सीवान : गोरियाकोठी और महाराजगंज विधानसभा से संबंधित तैयारियों की डीएम-एसपी ने की समीक्षात्मक बैठक

सीवान || जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवं एसपी सीवान मनोज कुमार तिवारी द्वारा गुरुवार को 111- गोरिया कोठी एवं 112- महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन से संबंधित तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल महाराजगंज के सभागार में की गई.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम एवं एसपी ने आसन्न विधानसभा निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता, पारदर्शिता और भयरहित वातावरण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया. विधान सभा वार समीक्षा में संयुक्त रूप से गोरियाकोठी एवं महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस अवसर पर अनुमंडल महाराजगंज के सभागार में आयोजित बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक की गई. बैठक में डीएम ने चुनाव कार्य की संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन एवं एसओपी का पालन अक्षरशः किया जाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक अधिकारी और कर्मी का दायित्व न केवल निष्पक्ष बने रहना है, बल्कि निष्पक्ष दिखना भी है. किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, पक्षपातपूर्ण आचरण या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सेक्टर पदाधिकारी से होगा स्पष्टीकरण

डीएम ने बैठक से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को चिह्नित कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का आदेश दिया । उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज को निर्देशित किया कि चुनाव सम्पन्न होने तक वे प्रत्येक सप्ताह नियमित रूप से बैठक कर सभी सेक्टर पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर के साथ समीक्षा करें तथा अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 10 दिन बाद डीएम स्वयं पुनः समीक्षा करेंगे.

रिटर्निंग ऑफिसर एवं सेक्टर पदाधिकारियों को हैंडबुक का गहन अध्ययन करने की दी नसीहत

विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को डीएम ने महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया तथा सेक्टर पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन हेतु आरओ हैंडबुक एवं प्रशिक्षण पुस्तिका का गहन अध्ययन करें. उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रत्येक प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी एवं गाइडलाइन आधारित होगी ताकि मतदाताओं को निष्पक्ष और सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो. डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, साइनेज एवं हेल्प डेस्क की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मतदाताओं को उपलब्ध पानी की गुणवत्ता एवं शुद्धता पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी, अतः बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि किसी भी प्रकार की बाधा न हो.

बैठक में डीएम ने भेद्यता मानचित्रण की चर्चा की । उन्होंने कहा कि कोई भी टोला, गांव, बुथ या समुदाय भलनरेबल हो सकता है जिसकी पहचान कर ससमय विधिसम्मत कार्रवाई करना आवश्यक है ताकि मतदान दिवस पर मतदाता बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सकें. डीएम ने शस्त्रों का शीघ्र सत्यापन करने तथा अवैध शस्त्रों की जब्ती की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. चेक पोस्ट को प्रभावी बनाने, सघन तलाशी लेने एवं शराब पर रोक रहेगी. डीएम ने कहा कि इन चेक पोस्ट को पूरी तरह सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जाये तथा प्रत्येक वाहन की सघन तलाशी की जाये. उन्होंने जोर दिया कि चुनाव अवधि में शराब का उत्पादन, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि इस विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे मतदान केंद्र की तैयारी से लेकर चुनाव संपन्न कराने तक की संपूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में ईवीएम की हैंडलिंग केवल पुलिस अभिरक्षा में हीं होगी. साथ हीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष रूप से महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर बल दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में परिचालित प्रचार वाहनों के माध्यम से ईवीएम/ वीवी पैट की तकनीकी जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचाई जाये. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें. अनुपस्थित एवं लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, हेल्प डेस्क उपलब्ध हों. सीएपीएफ आवासन स्थल पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करें. मतदान दिवस पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखें. भेद्यता मानचित्रण कर संवेदनशील बुथों पर विशेष ध्यान दें. सभी शस्त्रों का शीघ्र सत्यापन एवं अवैध हथियार जब्ती की कार्रवाई तेज करें. शराब पर पूर्ण प्रतिबंध, चेक पोस्ट पर सघन तलाशी. ईवीएम की सुरक्षा केवल पुलिस अभिरक्षा में होगी. मतदाता जागरूकता पर बल, विशेषकर महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज, भूमि सुधार उपसमाहर्ता महाराजगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply