सीवान : तरवारा में दुर्गा पूजा में डीजे व आर्केस्टा रहेगा पूरी तरह प्रतिबंधित

सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित मैरेज हॉल में शनिवार को थानाध्यक्ष जितमोहन कुमार और अपर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार रंजन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने को लेकर पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष, सदस्य व जन प्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई.
बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जितमोहन कुमार ने कहा कि आर्केस्ट्रा तथा डीजे का संचालन नही होगा. अगर, कोई नियम कानून को ताक पर रखकर संचालन करेगा या करवाएगा तो आर्केस्ट्रा संचालक तथा डीजे संचालक के साथ-साथ पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मेला के दौरान शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेगी क्षेत्र के सभी बाजारों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती होगी.

किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी या बाधा उत्पन्न होती है तो आप लोग पुलिस का सहयोग करते हुए मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मदद करेंगे. यही नहीं पूजा तथा मेला में बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर आप लोग पुलिस को गुप्त सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई कर सके. वही उन्होंने कहा कि आप लोग समय से विसर्जन कर देंगे. विसर्जन का समय जो है उसमें कोई परिवर्तन नही होगा. जबकि पूजा पंडाल समिति को लाइसेंस लेना जरूरी है. पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष सुरक्षा वोलेंटियर नियुक्त करेंगे, जिसकी सूची भी पुलिस को दे देंगे.
बैठक में सुमन सिंह, सुरेश प्रसाद, राजीव यादव, जदयू नेता अब्दुल करीम रिजवी, अर्जुन यादव, मोहम्मद सोहैल, इंजन सिंह व संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).