Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में सीओ व थानाध्यक्ष ने पूजा पंडालों का लिया जायजा

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में दशहरा पर्व को लेकर अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के साथ यमुना गढ़ स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत प्रबंधन, अग्निशमन व्यवस्था एवं भीड़-नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि पूजा उत्सव सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं और किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद से बचें. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी पंडालों के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ हीं दंडाधिकारी की निगरानी में गश्ती दल भी सक्रिय रहेंगे. वहीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने समिति पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा व शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने समिति को स्पष्ट निर्देश दिए कि लाउडस्पीकर के ध्वनि-स्तर पर नियंत्रण रखें और रात के निर्धारित समय सीमा का पालन करें. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रखंड में पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं, वहां सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे शांति एवं भाईचारे के माहौल में दुर्गा पूजा पर्व का आनंद लें.

मौके पर अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, भाजपा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, गुड्डू सोनी, रमेश कुमार वर्मा, सुशील कुमार वर्मा व लाल साहेब शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.