सीवान : 21 जनवरी को मैरवा आएंगे सीएम नीतीश कुमार, मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का करेंगे निरीक्षण
सीवान || समृद्धि यात्रा के तहत आगामी 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के मैरवा पहुंचेंगे. इस दौरान वे निर्माणाधीन सीवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद फरवरी माह से मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा शुरू होने की दिशा में बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जिससे जिलेवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

पटना से अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दौरान राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, जिलों के प्रभारी सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय योजनाओं से संबंधित कार्यों के साथ-साथ जिले की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाएगा. इसके अलावा प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ, जन संवाद कार्यक्रम तथा जिलास्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी. समृद्धि यात्रा के प्रथम चरण के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 जनवरी को पश्चिमी चंपारण, 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी एवं शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज और 21 जनवरी को सीवान, जबकि 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली जिले का दौरा करेंगे.
वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीवान जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. संबंधित जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाएं. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).