सीवान : बड़हरिया थाना अध्यक्ष के रूप में छोटन कुमार ने संभाली जिम्मेदारी

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना में नव पदस्थापित बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने शुक्रवार को एसडी पीओ अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में योगदान दिया.
वहीं योगदान के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखना और अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में दुर्गा पूजा पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इसके साथ ही थाना क्षेत्र में सक्रिय शराब व नशा कारोबारियों, भूमाफियाओं तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नए थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए आम जनता का विश्वास जीतना उनकी प्राथमिकता होगी.

बताते चलें कि छोटन कुमार का अपराध नियंत्रण में बेहतर अनुभव रहा है. अब देखना यह होगा कि बड़हरिया में वे कितनी सफलता हासिल कर पाते हैं. मौके पर अपर थाना अध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी, एसआई दुर्गा कुमारी व एसआई चिंटू कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.