सीवान : बड़हरिया में अंचल और नगर पंचायत द्वारा चौक-चौराहों पर जलाए गए अलाव
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बड़हरिया अंचल प्रशासन एवं नगर पंचायत की ओर से सराहनीय पहल की गई है. वहीं अंचल के द्वारा कैल टोला, ज्ञानी मोड, चाडी बाजार व नगर पंचायत द्वारा अलग-अलग गांवों के साथ-साथ नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजारों, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए गए हैं, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से काफी राहत मिल रही है.

बता दें कि सुबह-शाम ठंड के कारण बाजारों में आने-जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में अलाव की व्यवस्था से विशेषकर बुजुर्गों, मजदूरों, रिक्शा-चालकों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. बाजारों में अलाव जलने से देर शाम तक दुकानें खोलने वाले दुकानदारों को भी सहूलियत मिल रही है. इस संबंध में अंचल पदाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. ठंड को देखते हुए आगे भी जरूरत पड़ने पर अलाव की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वहीं नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुश्री प्रेमशीला ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार, चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाया गया है, ताकि आमजन को ठंड से राहत मिल सके. नगर पंचायत द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में अलाव जलने से आमजन को बड़ी राहत मिली है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).