Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बाजार में फिर अतिक्रमण पर सख्ती, अधिकारियों ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं बीपीआरओ रचित अग्रवाल ने बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों की दुकानों पर पहुंचकर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी.

अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि वे शीघ्र ही अपने-अपने दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें और भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाजार की सड़क और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि बाजार में सुचारू यातायात और आम जनता की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है. जिन दुकानदारों ने चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना कानूनन अपराध है. सभी दुकानदारों को नियमों का पालन करना होगा, अन्यथा प्रशासन कठोर कदम उठाएगा.
बीपीआरओ रचित अग्रवाल ने भी दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाकर बाजार को व्यवस्थित रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply