सीवान : बड़हरिया में जनता दरबार में भूमि विवाद के नए पुराने 11 मामले दर्ज, चार का हुआ निष्पादन
सीवान || जिले के बड़हरिया अंचल कार्यालय में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं राजस्व अधिकारी सौरभ कुमार ने की. साथ में एसआई अमित कुमार शर्मा मौजूद रहें.
बता दें कि जनता दरबार में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े नए पुराने कुल 11 मामले पेश किए गए, इनमें से नए पुराने चार मामलों का निष्पादन दोनो पक्षों की मध्यस्थता से मौके पर हीं कर दिया गया, वहीं शेष नए पुराने छः मामलों मे अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर करते हुए दोनों पक्षों को कागजात के साथ आने की बात कही गई.
वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता की समस्याओं का निपटारा स्थानीय स्तर पर हीं किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा. जनता दरबार आम जनता को न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है, हर शिकायत को गंभीरता से लेकर समाधान की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. मौक पर अंचल के प्रधान लिपिक चंदन सहित फरियादी उपस्थित थे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).