Abhi Bharat

सीवान : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में, बड़हरिया में बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू

सीवान || विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ हीं आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के थाना चौक, जामो चौक, पुरानी बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों तथा सरकारी परिसरों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

इस दौरान बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद तथा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार की अगुवाई में संयुक्त टीम ने बाजार, मुख्य सड़क, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत कई स्थानों से बैनर-पोस्टर हटवाए. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार द्वारा प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थल पर लगाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.

वहीं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने लोगों से अपील की है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार के उल्लंघन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.