Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा में अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव के लूटी प्रसाद के पुत्र सुखरी प्रसाद के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि शनिवार की संध्या 6.30 बजे दरौंदा बाजार से पैदल घर जाते समय कृषि फॉर्म हाउस के समीप किस अज्ञात वाहन से धक्का लगने से घायल हो गए. गांव के लोगों के देखा तो तुरंत उन्हें दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सीवान रेफर कर दिया. वहीं सीवान सदर अस्पताल पहुंचते हीं उनकी मौत हो गई.

वहीं सीवान पुलिस ने समीक्षा रिपोर्ट लिखकर पोस्टमार्टम में भेज दिया, पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंपा गया. मृतक के परिवार में पत्नी विद्यावती देवी, पुत्री सीमा कुमारी, रीमा कुमारी, रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, पुत्र रविश कुमार और रौनक कुमार हैं, जिसमें दो पुत्री की शादी हुई है. घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply