Abhi Bharat

सीवान : आनंद विहार टर्मिनल के लिए अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत, सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने दिखाई हरी झंडी

सीवान || सीवान जिले के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छपरा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई. यह ट्रेन अब सीवान होकर गुजरेगी, जिससे जिले और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधे राजधानी दिल्ली से जुड़ने का अवसर मिलेगा. सोमवार को सीवान जंक्शन पर आयोजित भव्य शुभारंभ समारोह में सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

वहीं इस मौके पर सांसद के साथ मौजूद उनके पति व पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ने कहा कि यह सीवान क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है, जनता की जो वर्षों पुरानी मांग थी, वह आज पूरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्रालय का आभार, जिन्होंने सीवान की जनता की मांग को पूरा किया. वहीं सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि जनसेवा का यह सिलसिला आगे भी जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जारी रहेगा.

बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी और छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज होकर दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन के छपरा से प्रस्थान का समय सुबह 11:00 बजे होगा जो सीवान में सुबह के 11:50 बजे पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी. इस अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत से सीवान और आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी. यह न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगी बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक पहुंच भी मजबूत करेगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.