सीवान : महाराजगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम कर आगजनी

सीवान || जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 निवासी शंकर यादव के पुत्र मुन्ना यादव की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामले के बाद बुधवार सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के बाद पुलिस पूछने तक नहीं आई. लोगों ने बुधवार को शहीद स्मारक पर मृत मुन्ना यादव के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी की. दर्जनों लोग परिजनों को समझाने में लगे, लेकिन परिजन सुनने को तैयार नहीं थे. स्कूल वाहन से लेकर शहर आने वाले सैकड़ो गाड़ियां लौट गई. परिजनों, आक्रोशित लोगों को समझने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनीता सिन्हा, एसडीपीओ महाराजगंज अमन, सीओ महाराजगंज जितेंद्र कुमार, ईओ हरिश्चंद्र पहुंचे. जिसके बाद कबीर अंत्येष्टि और पारिवारिक लाभ के तहत 23 हजार रुपए दिए गए. वहीं विकलांगता का लाभ दिये जाने की घोषणा और दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाने के आश्वासन पर परिजनों ने सड़क जाम और प्रदर्शन खत्म किया और शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
वहीं थानाध्यक्ष महाराजगंज सुनील कुमार ने बताया कि अभी प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है. प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर मृत मुन्ना यादव की बहन मायके आ रही थी जिसका तरवारा में एक्सीडेंट हुआ और उसकी मौत हो गई. यह खबर सुनकर भी पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).