सीवान : बसंतपुर में देसी कट्टा-गोली और चाकू के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार

सीवान || जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाबूटोला पुल के पास शुक्रवार की शाम पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक की पहचान भगवानपुर हाट के मलीकपुरा गांव निवासी मुख्तार अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र हबीबुल रहमान के रूप में हुई है.

इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ अमन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक कुमार कुणाल और पुअनि कपिलदेव प्रसाद सहित सशस्त्र बलों की टीम अवैध शराब कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बाबूटोला पुल के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया. तलाशी में युवक के पास से लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और मोबाइल फोन मिला. मोबाइल की जांच में वह अन्य हथियारों के साथ फोटो खिंचवाते हुए भी मिला. पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
पुलिस के अनुसार, उसका आपराधिक इतिहास भी है. वह पहले भगवानपुर हाट थाने में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत आरोपित रह चुका है. एसडीपीओ अमन ने कहा कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि या अवैध हथियार रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, यहां तक कि जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं, वे भी अगर सोशल मीडिया पर उसका प्रदर्शन करते हैं, तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).