सीवान : मूर्ति विसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा ट्राली पर डांस कर रहे युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत, दो-तीन दिन से गांव में नही थी लाइट, अचानक बिजली प्रवाहित होने से हुआ हादसा

सीवान || जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के पकड़ी में रविवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान आर्केस्ट्रा ट्राली पर चढ़कर डांस कर रहे युवक की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया. आनन-फानन में लोग इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा ले गए, जहां स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. लेकिन, सीवान सदर अस्पताल ले जाने पर वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक पकड़ी निवासी श्रीराम पंडित का 19 वर्षीय पुत्र अभय कुमार बताया गया है. वहीं मौत की घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे. इधर, घटना की सूचना मिलते हीं एमएच नगर थाने के पुअनि सोहन मिश्रा ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर थाने लेकर चले गए. वहीं परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पकड़ी गांव में रविवार को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन था. इस दौरान युवाओं द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जहां आर्केस्ट्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पकड़ी हनुमान मंदिर के समीप ट्राली घुमाने लगे, ट्राली के उपर चढ़कर अभय डांस कर रहा था. डांस करने के दौरान वह पास से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मृतक तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटा था. वह इंटर का छात्र था. तीनों बहनों की शादी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बीमार पिता को इलाज कराने चैनपुर जाना था, लेकिन अभय ने जाने से इनकार कर दिया तो पिता भाड़ा गाड़ी से चैनपुर निकल गए, तभी पिता अभी मधवापुर गए थे, कि सूचना मिली कि अभय हाई टेंशन तार के चपेट में आकर झुलस गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ी में दो तीन दिन से लाइट खराब थी, तभी दोपहर को अचानक हाई टेंशन तार में विद्युत प्रवाहित हो गया, जिससे घटना घटी. इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है.

वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि युवक ट्रेक्टर ट्राली पर डांस करते हुए गिर गया, हाई टेंशन तार के चपेट में नहीं आया. अलबत्ता पूरे क्षेत्र में करंट लगने से मौत होने की चर्चा है. (ब्यूरो रिपोर्ट).