Abhi Bharat

सीवान : रात में खाना खाकर घर में सोया युवक, सुबह पेड़ से लटका मिला श’व, गांव में पसरा मातम

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित एक बगीचे से पेड़ से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान हरपुर गांव निवासी हीरामन राम के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में की गई है. सुबह ग्रामीणों की नजर बगीचे में पेड़ से लटके शव पर पड़ी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बड़हरिया थाना को दी. वहीं
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एस आई कुंदन कुमार तिवारी, एसआई हारून रशीद खान, विपिन कुमार सहित 112 पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया, पहचान की पुष्टि कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, जैसे ही प्रमोद कुमार की मौत की खबर हरपुर गांव में फैली, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक की मां शिवपति देवी, पिता हीरामन राम, पत्नी कविता कुमारी, पुत्री रितिका कुमारी और पुत्र प्रियांशु कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है.

वहीं मृतक के पिता हीरामन राम ने बताया कि प्रमोद कुमार रात में भोजन करने के बाद सोया था, कब और कैसे यह घटना घटी? इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. परिजनों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव (डिप्रेशन) से गुजर रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply