सीवान : ढलाई के दौरान करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ढलाई कार्य के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मिली जानकारी के अनुसार, बहुआरा गांव में एक घर की ढलाई का कार्य चल रहा था. इसी दौरान ढलाई में काम कर रहा एक मजदूर मशीन के संपर्क में आ गया, जो पहले से करंट प्रवाहित हो रहे तार से जुड़ी हुई थी. करंट लगते हीं मजदूर अचेत होकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी स्वर्गीय राधा किशन चौरसिया के 30 वर्षीय पुत्र नागेंद्र चौरसिया के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि नागेंद्र परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था, उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उधर, घटना के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक मजदूर की मौत हो जाने के बावजूद मकान मालिक और ठेकेदार ने ढलाई का कार्य बंद नहीं कराया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने प्रशासन से लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).