Abhi Bharat

सीवान : बबुनिया रोड पर अंधे डिवाइडर के कारण सीमेंट से लदा ट्रक पलटा

सीवान || शहर से बड़ी खबर है, जहां नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया रोड में एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. हादसा शनिवार की रात 9 बजे के करीब बबुनिया रोड स्थित आदित्य विजन शो रूम के पास हुआ.

बताया जा रहा है कि ट्रक पर सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी, जो स्टेशन स्थित रैक से कहीं सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी. मकदूम सराय मोड़ के समीप बबुनिया रोड के अंधे डिवाइडर से ट्रक को लड़ने से बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर बाईं ओर से पलटी मार गया. गनीमत, ये रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन या यात्री सड़क के बाईं ओर से नहीं गुजर रहे थे.

घटना के बाद से सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक में फंसे उसके ड्राइवर को खिड़की के रास्ते खींच कर बाहर निकला गया, जो कि सकुशल बताया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पतली सड़क होने के बावजूद बीच में डिवाइडर दिए जाने से आए दिन उस जगह पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया है। अंधे डिवाइडर के पास न तो लाइट की व्यवस्था है और ना हीं उसपर रेडियम स्टीकर ही लगाए गए हैं. समाचार प्रेषण तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply