Abhi Bharat

सीवान : मैरवा में दर्दनाक सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौ’त

सीवान || जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई. मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के मुड़ेरा गांव निवासी रईस अंसारी के रूप में की गई है. हादसे की सूचना मिलते हीं स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मैरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई.

इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अजय चौहान एवं राजद नेता श्रीकांत यादव के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज पर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) एवं पर्याप्त लाइटिंग की मांग की. उनका कहना है कि ओवर ब्रिज पर रोशनी और स्पीड कंट्रोल की व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

वहीं सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मौके पर पुलिस प्रशासन लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह जाम हत्या और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply