Abhi Bharat

सीवान : छात्रा का मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां शहर में मंगलवार को एक छात्रा का मोबाइल छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ उसकी सरेआम जमकर पिटाई कर डाली. घटना नगर थाना क्षेत्र के परिवार न्यायालय परिसर के समीप की है. वहीं लोगों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि शहर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय की एक छात्रा कॉलेज जा रही थी. रास्ते में वह मोबाइल पर किसी से बात करते हुए चल रही थी. इसी दौरान जब वह परिवार न्यायालय के पास से गुजर रही थी, तभी एक युवक उसका मोबाइल झपट्टा मारकर फरार होने लगा. घटना को देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चोर का पीछा किया और नगर परिषद कार्यालय के पास उसे दबोच लिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी.

हालांकि नगर परिषद गेट के पास हीं दो पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल चोर को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन लोगों की भीड़ पुलिस कस्टडी में भी चोर की जमकर पिटाई करती रही. वहीं कुछ लोगों ने सारे घटनाक्रम का अपने मोबाइल से वीडियो भी शूट किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पकड़ा गया चोर अपने आप को नगर परिषद का स्टाफ और शहर के दोमटोली का निवासी बताता दिख रहा है. हालांकि अभी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply