Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में दिनदहाड़े बाइक चोरी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बड़हरिया अंतर्गत मुर्गियां टोला जाने वाली बाईपास सड़क मार्ग पर स्थित बरनवाल भवन के समीप बुधवार को अज्ञात चोरों ने एक पैशन प्रो बाइक की चोरी कर ली. चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के तेताहली गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम के पुत्र रियाजुद्दीन अहमद किसी आवश्यक कार्य से गए थे. उन्होंने अपनी पैशन प्रो बाइक को बरनवाल भवन के समीप सड़क किनारे खड़ी कर दी थी. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो गए. कार्य निपटाकर जब रियाजुद्दीन अहमद वापस लौटे तो उन्होंने अपनी बाइक को वहां नहीं पाया. इसके बाद उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका. अंततः पीड़ित ने बड़हरिया थाने में आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply