Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड सभागार में बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के सभागार में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला पदाधिकारी विवेक कुमार मैत्रेय के आदेशानुसार निर्वाची पदाधिकारी 110 बड़हरिया सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी की अध्यक्षता में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ की बैठक आयोजित की गई.

बैठक के दौरान निर्वाचक सूची में दर्ज मतदाताओं की धुंधली, आयामी रहित एवं गैर-मानवीय तस्वीरों के सत्यापन के साथ-साथ अतार्किक त्रुटियों एवं अस्पष्ट प्रविष्टियों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन रखने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि शुद्ध एवं विश्वसनीय मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है, इसलिए सभी पर्यवेक्षक एवं बीएलओ पूरी गंभीरता एवं समयबद्धता के साथ सत्यापन कार्य सुनिश्चित करें.

बैठक में कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक, सहित सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित रहे और निर्वाचन सूची सुधार कार्य को लेकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply