Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच लगा भीषण जाम, आमजन हलकान

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सोमवार को बड़हरिया के मुख्य चौक जामो चौक सहित बाजार की लगभग सभी सड़कों पर घंटों भीषण जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण बाजार आने-जाने वाले राहगीरों, ग्राहकों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल अतिक्रमण हटाने से हीं जाम की समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं है, जब तक बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा, टेंपो, ठेला और खोमचा चालकों के अनियंत्रित प्रवेश पर रोक नहीं लगाई जाती, तब तक स्थिति जस की तस बनी रहेगी. वहीं स्थानीय प्रशासन के कड़े चेतावनी के बावजूद कई दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे तक दुकान फैलाकर लगाने से भी आवागमन बाधित हो रहा है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर सख्त निगरानी रखी जाए.

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यदि इन सभी पहलुओं पर एक साथ कार्रवाई की जाए, तभी बड़हरिया बाजार को जाम से स्थायी निजात मिल सकती है. फिलहाल, अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है, लेकिन आम जनता को उम्मीद है कि प्रशासन जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए ठोस और प्रभावी कदम उठाएगा, ताकि बड़हरिया बाजार में सुचारु यातायात बहाल हो सके. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply