सीवान : बड़हरिया में 77वें गणतंत्र दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर डिग्री कॉलेज में झंडातोलन व शैक्षणिक संगोष्ठी का भव्य आयोजन
सीवान || 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़हरिया के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में गरिमामय वातावरण में झंडातोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके उपरांत छात्र-अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी सह शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक गण, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, शिक्षाविद एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.

शैक्षणिक सेमिनार के दौरान डिबेट के लिए दो समूह बनाए गए. प्रथम समूह में डॉ अशरफ अली, प्रो वीरेंद्र यादव, पत्रकार आनंद किशोर मिश्रा एवं मुश्ताक अहमद शामिल थे, जबकि द्वितीय समूह में प्रो फैयाज आलम, प्रो कुंदन कुमार सिंह, प्रो मोहम्मद फारूक एवं प्रो स्मृति कुमारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए. दोनों समूहों के वक्ताओं ने शिक्षा, समाज और संविधान के मूल्यों पर सारगर्भित एवं प्रेरक तर्क रखे, जिसे उपस्थित श्रोताओं ने सराहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव ई प्रो आलोक कुमार ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संविधान के आदर्शों, शिक्षा की भूमिका और युवाओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. मंच संचालन की भूमिका प्रो राजेंद्र रावत ने कुशलतापूर्वक निभाई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य रामावतार यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.
समारोह का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत हो गया. मौके पर प्रो सत्येंद्र कुमार अभय, प्रो नीलकांत सिंह, प्रो शशिकांत मिश्रा, प्रो मोहम्मद मुर्तजा एवं बीरबल गिरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).