सीवान : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती बनी पुलिस केस का कारण, आगरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा करने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार
सीवान || सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गई. आगरा पुलिस ने शनिवार की सुबह सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र स्थित सेवतापुर गांव में छापेमारी कर एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने सेवतापुर निवासी आरोपी राजा कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया. मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पिनाहाट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुरुरा गांव की एक नाबालिग लड़की से जुड़ा है.

बताया जाता है कि आरोपी युवक और लड़की की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. बातचीत बढ़ने के बाद युवक लड़की को बहला-फुसलाकर सीवान के मैरवा ले आया. वहीं लड़की के पिता ने जब थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पुत्री नाबालिग है और घर से लापता है, तब आगरा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि लड़की बिहार के सीवान में है. इसके बाद आगरा पुलिस ने मैरवा थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से कार्रवाई की और लड़की को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं लड़की की बरामदगी के बाद दोनों को लेकर आगरा पुलिस अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई आगरा में की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).