सीवान : सरस्वती पूजा को लेकर बड़हरिया में डीएम-एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च
सीवान || बड़हरिया प्रखंड में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को बड़हरिया के पुरानी बाजार पश्चिम टोला सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा एवं एसडीएम आशुतोष कुमार ने किया. वहीं फ्लैग मार्च में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, आरएएफ कमांडेंट तूलिका सिन्हा सहित आरएएफ के जवान एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें.
सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों का पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और आम लोगों से शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की. मौके पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बड़हरिया में पूर्व में कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक चौकसी और आमजन के सहयोग से बड़हरिया में किसी भी प्रकार का तनावपूर्ण माहौल नहीं बनने दिया जाएगा. शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा ने कहा कि पूजा के दौरान सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार निगरानी रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है. फ्लैग मार्च के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम लोगों में भरोसा देखा गया और लोगों ने प्रशासन की पहल का स्वागत किया. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).