Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पति व उपाध्यक्ष पति के बीच मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

सीवान || जिले के बड़हरिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पति और उपाध्यक्ष पति के बीच हुए मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष पति नसीम अख्तर ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे मुर्गिया टोला निवासी नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति रहीमुद्दीन खान और उनके भाई अरबाज खान नगर पंचायत में लगाए गए शाइनिंग बोर्ड को उखाड़ कर बाइक पर ले जा रहे थे, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों भाइयों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपित बाइक और शाइनिंग बोर्ड छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से बाइक और शाइनिंग बोर्ड को जब्त कर थाने ले आई. वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत उपाध्यक्ष पति रहीमुद्दीन खान ने अपने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि वे अपने भाई अरबाज खान के साथ क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहे थे, तभी परासवा टोला निवासी नगर पंचायत अध्यक्ष पति नसीम अख्तर, शहाबुद्दीन शाह के पुत्र जीशान अहमद उर्फ सोनू शाह, लतीफ अंसारी के पुत्र मोहम्मद जाहिद अंसारी और शमीरुल शाह के पुत्र समीर ने उनके साथ मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए. साथ हीं उन्होंने रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है.

बहरहाल, मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. वहीं बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply