Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया बाजार में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब और उपकरण के साथ एक गिरफ्तार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार स्थित एक मार्केट में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब बनाने और पैकेजिंग का खुलासा किया है. यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में शनिवार की संध्या 3 बजे के लगभग गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआई हारून रशीद खान, एएसआई अभिषेक कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहें.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक कमरे से 8 पीएम 180 एमएल व्हिस्की की 70 पीस, जिनपर न तो बैच नंबर अंकित था और न ही निर्माण तिथि, बरामद किए. इसके अलावा होम्योपैथिक दवा 30 सी 450 एमएल के 2 पीस, जिनका बैच नंबर स्पष्ट नहीं था, तीन लीटर की प्लास्टिक बोतल में करीब 2 लीटर लाल-भूरे रंग का संदिग्ध तरल पदार्थ, खाली पाउच 61 पीस, इलेक्ट्रिक सीलर मशीन और बारकोड रैपर 17 पीस भी जब्त किए गए. इस मामले में पुलिस ने मेराज अहमद खान को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई अफरोज अहमद खान फरार बताया जा रहा है. दोनों थाना क्षेत्र के मुर्गियां टोला के निवासी बताए गए हैं.

वहीं बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का भंडारण, बिक्री और नकली शराब का निर्माण व पैकेजिंग करना बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30(ए)/ 33/36 के तहत संज्ञेय अपराध है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 617/25 दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार अभियुक्त मेराज अहमद खान को न्यायिक हिरासत में सीवान जेल भेज दिया गया है, वहीं फरार अभियुक्त अफरोज अहमद खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply