सीवान : तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम
सीवान || जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ के दीनदयालपुर मोड पर बुधवार की सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजा और चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान प्रखंड बड़हरिया, तरवारा थाना क्षेत्र के डिहिया गांव निवासी स्वर्गीय महेश यादव के पुत्र बिजली यादव (50 वर्ष) के रूप में की गई है.
ग्रामीणों के अनुसार, बिजली यादव सुबह अपने घर से डीहिया पोखर स्थित बथान जा रहे थे, तभी बड़हरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते हीं तरवारा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और स्थानीय मुखिया शंभू यादव, पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को शांत कराया. अधिकारियों ने मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीण मुरारी यादव ने बताया कि मृतक बिजली यादव दो भाइयों में छोटे थे. उनके बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका है. दोनों परिवारों का भरण-पोषण बिजली यादव हीं पशुपालन और दूध-दही बेचकर करते थे. मृतक के पीछे उनकी पत्नी, एक 10 वर्षीय पुत्र और एक पुत्री रह गए हैं, जबकि बड़े भाई की चार बेटियों का पालन-पोषण भी वही कर रहे थे. बिजली यादव की आकस्मिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).