सीवान : प्रेम-प्रसंग में 15 वर्षीय किशोरी ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त की

सीवान || जिले के आंदर थाना क्षेत्र के छजवा बलिया गांव में बीती रात एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान रोशनी कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पलिस को जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि रोशनी एक लड़के से बातचीत करती थी और किसी बात को लेकर उससे हुए विवाद के बाद उसने यह कदम उठा लिया. रोशनी की मां का पहले ही देहांत हो चुका है और उसके पिता मजदूरी करने के लिए बाहर रहते हैं. वह अपनी सौतेली मां के साथ गांव में रह रही थी. अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को फंदे से उतार कर अंत्यपरीक्षण हेतु सीवान सदर अस्पताल भेजा दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की छानबीन जारी है. पुलिस ने किशोरी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि फोन रिकॉर्ड और अन्य सबूतों के आधार पर आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जाएगा. अंत्यपरीक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).